‘‘वह खून कहो किस मतलब का जिसमें उबाल का नाम नहीं‘‘ उक्त ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते एवं शहीदों की स्मृतियों को बच्चों के मन में संजोकर रखने के उद्येश्य से कवर्धा अंचल के सुप्रसिद्ध सीबीएसई विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में ‘‘कारगिल विजय दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। प्रातः प्रार्थना सभा में होने वाले गतिविधियों जैसे विचार, प्रश्नोत्तरी, भाषण, कविता आदि इसी दिवस को समर्पित थे, इस परिपेक्ष्य में संस्कार सदन के प्रमुख शिक्षक जयप्रकाश वर्मा ने बच्चों को किस तरह व कितने कुर्बानियों के उपरांत कारगिल युद्ध विजय हुआ।
इसके महत्व पर सविस्तार प्रकाश डाला। उसी प्रकार बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक देशभक्ति कविताएँ, गीत जैसे मेरा रंग दे बसंती चोला, वतन की राह पर, दौलत न अता करना मौला, चंदन है इस देश की माटी, आदि विभिन्न गीतों को गुनगुनाया, जिसमें पूरा विद्यालय प्रांगण देशभक्ति गीतों में गूंज उठा।
आयोजन के संबंध में विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्राचार्या एम. शारदा ने इस दिवस की महत्ता पर विचार व्यक्त किया एवं कहा कि हर युवा भारतवासी को अपने वतन से प्यार होना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।