कवर्धा। जिले में इन दिनों निकाय और पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज दिखाई दे रही है। एक ओर जहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता पंच, सरपंच, जनपद से लेकर पार्षद और अध्यक्ष चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण सामान्य आने के बाद से कई बड़े नेता भी जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। इनमें से एक नाम जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी का भी है। चर्चा है कि कैलाश चंद्रवंशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से चुनाव लड़ सकते हैं।
कैलाश चंद्रवंशी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के करीबी के तौर पर भी देखें जाते हैं। लिहाजा इस बात का कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि कैलाश चंद्रवंशी जिला सदस्य के चुनाव लडेंगे तो अध्यक्ष पद की दावेदारी भी करेंगे ऐसे में कैलाश चंद्रवंशी का चुनाव लड़ना और महत्वपूर्ण हो गया है।
कैलाश चंद्रवंशी के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 अनुकूल बताया जा रहा है। वह इसके पहले 04 नंबर से लड़ने के मूड में थे लेकिन वहां एससी के आरक्षित होने के चलते क्षेत्र क्रमांक 10 से लड़ने की तैयारी में है। हालांकि इस क्षेत्र से बीजेपी और कांग्रेस कई दावेदार भी सामने आए हैं जिनमें कांग्रेस से तुकाराम चंद्रवंशी, निलकंठ चंद्रवंशी और बीजेपी से पीयूष सिंह भी दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन देखना यह होगा कि पार्टी या संगठन किसे टिकट देती है।
हिंदूत्व की लड़ाई हो या आंदोलन में हमेशा आगे रहे कैलाश
पिछले तकरीबन 15 साल से कैलाश चंद्रवंशी राजनीति में सक्रिय भूमिका में नजर आए हैं चाहे वह किसानों की मुद्दे हो या फिर झंडा विवाद हो, सब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ संघर्ष करते हुए लोगों के लिए लड़ते नजर आते रहे हैं। यहां तक जेल भी डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ रहे और तत्कालीन सरकार में जिला बदर जैसे तुगलकी फरमान के दंश भी झेल चुके हैं। कुल मिलाकर कैलाश का पलड़ा दावेदारी में भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।




