24वीं छत्तीसगढ़ जूनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 बालक एवं बालिका का आयोजन दिनांक 3 से 5 जनवरी 2025 तक जिला रायपुर के राजिम नवापारा में आयोजित किया गया था इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से बालक एवं बालिका की 22 टीम ने भाग लिया था। छत्तीसगढ़ के संयुक्त सचिव एवं मुख्य कोच अविनाश चौहान ने बताया की कवर्धा के बालक एवं बालिका टीम भी इस प्रतियोगीता हेतु चयन किया गया जिसमे
बालक वर्ग में
बँटी चंद्रवंशी (कप्तान)
सुमित ठाकुर
राहुल कुंभकार
अथर्व मिश्रा
टिकेंद्र ठाकुर
सिद्धार्थ मीरे
आदित्य चंद्रवंशी
भव्य देवांगन
रुद्र जयशवाल
जयांश भारद्वाज एवं
टीम मैनेजर सिद्धांत वर्मा
सहायक कोच राहुल यादव
बालिका टीम में
अस्था धुर्वे (कप्तान)
लता साहू
इशिका पाठक
ख़ुशी दूबे
राधा झरिया
अंशिका लहरे
रोशनी ठाकुर
उपासना बर्वे
श्रृष्ठि ठाकुर
धनिष्ठा मानिकपुरी
टीम मैनेगर तृप्ति ठाकुर
सहायक कोच मीरा साहू
का चयन उक्त प्रतियोगिता हेतु किया गया था।
बालक एवं बालिका वर्ग ने अपने सभी लीग मैच को जीतकर क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया जिसमे बालक वर्ग का मैच बस्तर एवं बालिका वर्ग का मैच धमतरी के साथ खेला गया जिसमे लगातार 2 सेट का मैच जीत सेमीफाइनल में प्रवेश किया और बालक वर्ग का मैच बलौदाबाज़ार एवं बालिका वर्ग का मैच बस्तर के साथ खेला गया जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा फिर दोनों टीमो तीसरे स्थान के लिये मैच खेले
ब्रोंज मेडल
बालक वर्ग
बालक टीम का मैच महासमुंद के साथ खेला गया जिसमे टीम ने दोनों सेट में लगातार महासमुंद को हराकर बोंज़ मेडल पर कब्जा किया
बालिका वर्ग
बालिका टीम का का मैच कोण्डागाँव के साथ खेला गया जिसमें बालिका टीम ने लगातार 2 सेट में कोण्डागाँव को हराकर बोंज़ मेडल पर कब्जा किया
7 साल तक राज्य चैंपियन का रिकॉर्ड
कवर्धा की बालिका टीम ने इससे पहले लगातार 7 साल तक जूनियर वर्ग में राज्य की सभी टीमों को पछाड़कर नंबर 1 पर अपना स्थान बनाते आ रही थी और राज्य की विजेता टीम रही है पहली बार कवर्धा बालिका टीम सेमीफ़ाइनल में हारी और उन्हें तीसरे स्थान पर रही
खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा ,कवर्धा सीईओ, वनमण्डल अधिकारी शशि कुमार, पूर्व ज़िला वनमंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी साथ ही सहायक संचालक ज़िला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र गुप्ता बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी,रामकृष्ण पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एम शारदा , प्रबंधक रामकृष्ण स्कूल आदित्य सिंह ,पूर्व ज़िला क्रीड़ा अधिकारी एच डी क़ुरैशी,पूर्व सहायक ज़िला क्रीड़ा अधिकारी महोबिया सर,ज़िला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश साहू , जितेन्द्र वैष्णव ,सौरभ सिंह कोच एवं सचिव अविनाश चौहान, जय किशन चौहान ,राजा जोशी ,रामू सिंह, तिजेश्वरी मेरावी सुमित निषाद , अनिल चंद्रवंशी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।