अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अनंत के नेतृत्व में अंतरास्ट्रीय महिला दिवस जिला कबीरधाम में मनाया गया युक्त अवसर पर नारी सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शॉल श्रीफल के माध्यम से सम्मानित किया गया ।
आज महिलाएं निश्चित तौर पर आर्थिक,सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों में अपनी सशक्त भूमिका निभा रही हैं मां के रूप में निस्वार्थ भाव से बच्चे का पालन पोषण करती हैं,गृहणी के रूप में घर संभालने का काम करती हैं, किसान के रूप में खेतों में मेहनत करती हैं इसके साथ विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर, शिक्षक, वकील, पुलिस,साइंटिस्ट जनप्रतिनिधि आदि भूमिका निभाते हुए समाज को मज़बूत बनाने का काम कर रही हैं महिला कांग्रेस द्वारा उन सभी महिलाओं को सम्मान समर्पित की गई ।
उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अन्नपूर्णा चंद्राकर, जनपद सदस्य तारिणी पाण्डेय, पुर्णिमा वर्मा, सीता पार्षद, नीरू अनंत सरपंच , गीता पटेल,पत्रकार अंजली चंद्रवंशी, हेमलता नामदेव, अंकिता शर्मा, मेघा यादव व पुष्पा गुप्ता पूर्व नगर पालिका, प्रमिला बर्वे, लक्ष्मी माला,मंजुलता श्रीवास्तव पार्वती सोनी, हेमकुमारी कोसले आदि महिलाओं का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।
सीमा अनंत ने उपस्थित महिला बहनों को आह्वान करते हुए कहा कि जब तक महिलाए आर्थिक , सामाजिक,राजनीतिक शिक्षा के क्षेत्र और सशक्त नहीं होगी तब तक मजबूत और विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती आज भी हमें ग्रामीण व दुरस्त वनांचल क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को मुख्य धारा में जोड़ने की जरूरत है।
उपरोक्त कार्यक्रम में।
वर्षा रानी ठाकुर शहर अध्यक्ष,, तारिणी ठाकुर, बेला शर्मा, ममता शर्मा, पद्मिनी तिवारी, शारदा सोनवानी, छबि ध्रुव, शारदा चंद्रवशी, स्वाती नीरूटी, क्रांति सैंड्र, ललिता कुर्रे, गीता पटेल, रचना कोसले, शालिनी ध्रुव शामवती तिलका बंधे, पुष्पा कुर्रे आदि महिला उपस्थित थी।