शासकीय नवीन महाविद्यालय कुण्डा में सोमवार को दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन किया गया
कार्यकम का मुख्य अतिथि प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंडरिया सेवाराम कुर्रे एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच कुण्डा महेश्वर साहू, जी.एस. मक्कड रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राध्यापक दीपक देवांगन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ कि गई
इस अवसर पर संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि सेवा राम कुर्रे ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निश्चित रूप से भविष्य में यह शिक्षा नीति युवाओं की आशाओं और आकाक्षाओं को साकार करने का साधन बनने जा रहा है। विशिष्ट अतिथि सरपंच कुण्डा महेश्वर साहू ने कहा नई शिक्षा नीति भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है एवं छात्र-छात्राये को अनुशासन में रहने की बात कही।
समारोह के दौरान छात्रा-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी गई।एन ए पी मास्टर ट्रेनर ने छात्रों को बताया कि किस तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पाठ्यक्रम क्रेडिट और चॉइस बेस्ट होगा,इसके अलावा मार्कशीट कैसे प्राप्त होगी,वैल्यूएशन कैसे होगा ,स्नातक में ही कोई छात्र किस प्रकार से चौथे वर्ष में रिसर्च कर सकता है सहित अन्य पहलुओं की जानकारी दी गई।आभार प्रदर्शन प्रो.केशव जायसवाल ने किया।कार्यक्रम का संचालन प्रो.पूर्णिमा साहू ने किया आयोजन को सफल बनाने में प्रो.जे आर. साहू,पी हेमा राव,गुलाबा घृतलहरे ,रामचन्द्र कुम्भकार, सौरभ धवलकर ने सराहनीय कार्य किए इस आयोजन में समस्त स्टॉप सहित छात्रा-छात्राएं उपस्थित रहे।