सिंघनपुरी/कवर्धा- स्थानीय विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में भारत की आजादी की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के द्वारा भव्य रैली निकाली गई। जिसके साथ अमर जवानों के जयकारे के साथ सभी विद्यार्थियों के हाथ में तिरंगा सुशोभित रहा।

तत्पश्चात् कार्यक्रम की शुरूआत माननीय मुख्य अतिथि महोदय डाॅ. पी.पी. चन्द्रवंशी (सेवानिवृत्त प्राचार्य शास. महाविद्यालय बेमेतरा), संस्था के डायरेक्टर डाॅ. आदित्य चंद्रवंशी एवं प्राचार्या एम. शारदा द्वारा भारतीय परंपरा भारत माता, मां सरस्वती, रामकृष्ण परमहंस एवं महात्मा गाँधी सहित अनेक वीर सपूतों के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। उसके पश्चात् ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय डाॅ. पी.पी. चन्द्रवंशी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के सपूतों को याद करते हुए उद्बोधन दिया गया। विद्यालय की प्राचार्या ने सभी विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर में विद्यार्थियों के लिए कक्षा पहली से 12वीं के देशभक्ति गीत, भाषण, कविता की मनमोहक प्रस्तुति दी।

प्री-प्राइमरी के बच्चों द्वारा बहुरूप पोशाक की प्रस्तुति दी गई। जिसमें नन्हें -मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों का परिधान पहनकर उनके नारों की जोशपूर्ण प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।



