दिनांक 02/10/24 से 06/10/24 तक बिलासपुर के हॉकी टर्फ़ मैदान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी जिसमे कवर्धा की टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन से मैच जीत कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया जिसमे उनका मैच सेंट्रल रेलवे के बीच खेला गया था जिसमे उनको हार का सामना करना पड़ा था उक्त प्रतियोगिता में सतीश के प्रदर्शन को देख चयनकर्ता का ध्यान सतीश पर गया और उसका चयन किया गया।
राजनांदगाँव में रखा गया कोचिंग कैम्पइस 14वीं इंडिया सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगीता के लिए राजनांदगाँव के अंतरराष्ट्रीय टर्फ़ हॉकी मैदान में दिनांक 19/10/24 से 26/10/24 तक सात दिनों का कोचिंग कैम्प रखा गया था जिसमे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मृणाल चौबे द्वारा खेल की बारीकियाँ सिखाई गई एवं कैम्प का मुख्य उद्देश्य सभी जगह के चयनित खिलाड़ियो का आपस में समन्वय बनाना होता है जिससे की अलग अलग स्थान के चयनित खिलाड़ी आपस में एक दूसरे खिलाड़ी के भाव को समझ सके और एक टीम के रूप में खेल सके
तमिलनाडु के चेन्नई में प्रतियोगीता
यह प्रतियोगीता तमिलनाडू राज्य के ज़िला चेन्नई के राधाकृष्णन में आयोजीत की गई है जो दिनांक 04/11/24 से 16/11/24 तक 12 दिनों तक आयोजित होगी जिसमे भारत वर्ष के सभी राज्य के खिलाड़ी शामिल होंगे
इस ‘इंडिया’ सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में चयन पर संघ के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, ज़िला वनमण्डल अधिकारी, ज़िला शिक्षा अधिकारी , रामकृष्ण पब्लिक स्कूल की प्राचार्य एम शारदा , प्रबंधक आदित्य चंद्रवंशी , पूर्व क्रीड़ा अधिकारी हफ़ीज़ क़ुरैशी, क्रीड़ा अधिकारी दिनेश साहू कोच एवं सचिव अविनाश चौहान , जयकिशन चौहान, राजा जोशी,सुमित निषाद, तिजेश्वरी मेरावी गणेश यादव ,धनेश्वर साहू, ईश्वर साहू शैलेंद्र वर्मा एवं सभी ने चयनित खिलाडी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।