कवर्धा, द फायर न्यूज | छत्तीसगढ़ की शांत और धार्मिक नगरी कवर्धा एक बार फिर धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में है। शहर के मध्य स्थित आदर्श नगर इलाके में रविवार को एक निजी आवास में कथित रूप से 30–35 हिंदू नागरिकों को एकत्र कर उनका धर्मांतरण कराए जाने की कोशिश की गई।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस कार्यक्रम का विरोध किया। बताया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम का संचालन थॉमस नामक व्यक्ति कर रहा था, जो होली किंगडम स्कूल का प्राचार्य है। थॉमस पर पहले भी विद्यालय परिसर में बच्चों का जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप लग चुके हैं।प्रदर्शन कर रहे संगठनों का आरोप है कि जब उन्होंने कार्यक्रम को रुकवाने की कोशिश की, तो मौके पर मौजूद मिशनरी समर्थकों ने उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की। हालात को बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया।
हिंदू संगठनों की मांग:
घटना के बाद संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गुप्त धर्मांतरण कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित स्कूल की भूमिका की भी जांच की मांग की है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
The Fire News इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है। जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आएंगे, हम आपको सबसे पहले और सबसे सटीक जानकारी देंगे।