
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक एवं समाजसेविका श्रीमती भावना बोहरा जी का जन्मदिन बड़े ही उत्साह और शुभकामनाओं के साथ मनाया जा रहा है। अपने मिलनसार स्वभाव, जनता से गहरे जुड़ाव और सेवा भाव के कारण बोहरा जी ने कम समय में ही क्षेत्र की जनता के बीच विशेष पहचान बनाई है।
जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाने वाली और क्षेत्र के विकास कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने वाली विधायक भावना बोहरा जी ने हमेशा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, महिला सशक्तिकरण और युवा हितों को प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि वे सिर्फ एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि समाज की प्रेरणादायी शक्ति मानी जाती हैं।
उनके जन्मदिन के अवसर पर भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर जनसेवा की कामना की है।
पंडरिया विधानसभा की जनता की ओर से भी विधायक भावना बोहरा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं मंगलकामनाएं। 🎂🌹


