छत्तीसगढ़ की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले दो दिग्गज नेताओं का जन्मदिन इस सप्ताह मनाया जा रहा है।
23 अगस्त को छत्तीसगढ़ शासन के सफल पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी और 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी का जन्मदिन है।
प्रदेश की जनता, समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया व विभिन्न माध्यमों से दोनों नेताओं को बधाइयाँ दी हैं।
भूपेश बघेल ने अपने राजनीतिक कार्यकाल में किसान, मजदूर और आम जनता की आवाज़ को ताक़त दी तथा मुख्यमंत्री रहते हुए न्याय योजना जैसी ऐतिहासिक योजनाओं से ग्रामीण और गरीब तबके तक राहत पहुँचाई। वहीं मोहम्मद अकबर ने भी शिक्षा, वन एवं पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए और अपनी सादगी व जनसेवा भाव से जनता का विश्वास जीता।
इस अवसर पर तारणि भीषम पाण्डे
(जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14) ने भी दोनों नेताओं को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं और कहा कि – “उनका मार्गदर्शन और अनुभव संगठन व समाज के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगा।”