यूं तो मौजूदा दौर में सियासत तभी चमकता है जब आप में थोड़ा छल हो, ज्यादा झूठ हो और थोड़ी कपट भी हो, नेताओं में ये विशेष गुण कुछ मात्रा में ही सही लेकिन होनी चाहिए ऐसा राजनीति के जानकार मानते हैं। मगर इसके इतर आज के समय में निश्छल, संवेदनशील, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठ और निष्कपट जैसे गुणों से युक्त शख्सियत वह भी राजनीति में मिलना मुमकिन नहीं है। हां यकिनन ऐसा कह सकते हैं कि भावना बोहरा अपवाद हैं। जिनमें सच्ची सेवा जिसका अर्थ है झूठ मूट या दिखावे वाली नहीं, कर्तव्यनिष्ठ अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाना, निश्छल – किसी भी कार्य में या किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के साथ छल के लिए कोई स्थान नहीं, जिनके ह्रदय में सिर्फ सेवा और प्रेम की भावना हो वही भावना बोहरा है। जिन्होंने साबित किया कि बिना किसी छल के, बिना किसी कपट और बिना किसी घटिया राजनीतिक दांव-पेंच के भी जनता के दिलों में बसा जा सकता है। पिछले सात साल में भावना बोहरा को राजनीतिक जीवन में लोगों ने सिर्फ और सिर्फ सेवा करते देखा है। लोगों की मदद के लिए वो ऐसी तत्पर रहती हैं कि सेवा और मदद ही उनका स्वभाव बन गया है।
इस स्वभाव के चलते ही दूसरे नेता उनके मुकाबले दूर दूर तक नजर नहीं आते। ऐसे में प्रतिद्वंद्वीयों को यह सीखना चाहिए और वही स्वभाव खुद में भी प्रकट करना चाहिए। तब कहीं जाकर जनता का कुछ भरोसा उन्हें भी प्राप्त होगा। लेकिन सिर्फ और सिर्फ जो राजनीति में छल कर, कपट और बेईमानी कर जनता का दिल जीतना चाहते हैं उनके लिए मुझे लगता है कि कोई स्थान नहीं है। बहरहाल आज भावना बोहरा का जन्मदिन है उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए इस आशा और उम्मीद के साथ आगे भी आपके हर जन्मदिन पर इसी तरह आपकी शख्सियत पर कुछ बातें लिखते रहें और आपका व्यक्तित्व और विराट होता रहे।
पुनः जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
संजय यादव
पत्रकार, कवर्धा।