कवर्धा :- श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा के तत्वावधान में इंटर स्कूल छत्तीसगढ़ी देश भक्ति गान व ड्राइंग व पेटिंग प्रतियोगिता 11 जनवरी 2025 को आयोजित कराई गई। इस प्रतियोगिता में कवर्धा के अधिकांश विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का भागीरथ प्रयास किए।
गुरुकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए इंटर स्कूल छत्तीसगढ़ी देश भक्ति सामूहिक गान में तृतीय स्थान व इन्टर स्कूल ड्राइंग व पेटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किए तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में अभ्युदय स्कूल द्वारा आयोजित विवेकानन्द के जीवन पर आधारित परिचर्चा में भी गुरूकुल की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शक दीर्घा की वाहवाही लूटी। यह उपलब्धि शाला के संगीत व ड्राइंग शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित करने का भागीरथ प्रतिफल है। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारीगण, निदेशकगण, शाला के प्रभारी प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों को हार्दिक बधाइयों व शुभकामनाएँ दी।