कवर्धा ! नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल के द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस शानदार व मनमोहक प्रतियोगिता के सम्मानीय अतिथि के रूप में शशि कुमार जी (आई.एफ.एस.) डी. एफ.ओ. कवर्धा, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , शहर मण्डल अध्यक्ष भाजपा कवर्धा, पीयुष ठाकुर . राजा टाटीया कवर्धा, संस्था के पदाधिकारी गण व शाला के प्रभारी प्राचार्य मंचासीन थे।
समस्त अतिथियों के कर कमलों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प व मालार्पित कर पूजन-वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डिम्पी श्रीवास्तव एच.एम.डी एम आत्मानंद स्कूल स.लोहरा, चारूलता भास्कर डी.ए.वी. मुख्यमंत्री स्कूल धरमपुरा, कपिल कोसरे बालाघाट, थे। समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सुंदरम पब्लिक स्कूल, सिल्हाटी, गुरूकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा, अशोका पब्लिक स्कूल, कवर्धा, जय भारत पब्लिक स्कूल, पण्डातराई, श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा एवं सीनियर वर्ग में अभ्युदय पब्लिक स्कूल, कवर्धा, स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल सहसपुर लोहारा, कस्तूरबा गाँधी स्कूल, कवर्धा, सरस्वती शिशु मंदिर पण्डातराई, गुरुकुल पब्लिक स्कूल. कवर्धा सहभागिता निभाकर शानदार प्रदर्शन किये। सरस्वती शिशु मंदिर पण्डातराई ने लाईव प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा की वाहवाही लूटी। सभी विद्यालयों की प्रस्तुति को दर्शकों ने कॉफी सराहना की। जूनियर वर्ग में गुरूकुल पब्लिक स्कूल, प्रथम स्थान रू. 5100/- श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा द्वितीय स्थान रू. 2100/- अशोका पब्लिक स्कूल बेस्ट प्रजेन्टेशन. रू. 1100/. श्री सुंदरम पब्लिक स्कूल, सिल्हाटी बेस्ट ड्रेस, 1100/ जय भारत पब्लिक स्कूल, पण्डातराई, बेस्ट थीम 1100/, सीनियर वर्ग में गुरूकुल पब्लिक स्कूल, प्रथम स्थान रू. 5100/- पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल सहसपुर लोहारा द्वितीय स्थान रू.2100/- अभ्युदय स्कूल कवर्धा बेस्ट प्रजेन्टेशन रू. 1100/- सरस्वती शिशु मंदिर पण्डातराई, बेस्ट ड्रेस 1100/-, कस्तूरबा गाँधी स्कूल, कवर्धा, बेस्ट थीम 1100/- प्राप्त कर सम्मानित हुये। गुरूकुल पब्लिक स्कूल की छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य आयोजित कराने का उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से बच्चे व सामान्य जनमानस भलीभाँति परिचित हो। कार्यक्रम के अतिथि शशि कुमार डी.एफ.ओ. कवर्धा ने इसे गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा की एक अनूठी, सराहनीय व प्रशंसनीय पहल बताया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने व बच्चों को प्रशिक्षित करने में संगीत शिक्षकों का अथक भागीरथ प्रयास रहा। समस्त अतिथियों को शाला का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे संस्था के समस्त पदाधिकारीगण, शाला के प्रभारी प्राचार्य ने समस्त प्रतिभागियों व संगीत शिक्षकों को हार्दिक बधाइयाँ व शुभकामनाएँ दी।