कवर्धा । कवर्धा की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं तथा 12 वीं की परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम रखा जिसमें कक्षा 12वी एवं कक्षा 10 वीं से प्रथम 10-10 मेघावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी योग दास साहू एवं गुरूकुल के डायरेक्टर सुचित बोथरा मंचासीन थे। शाला के प्रभारी प्राचार्य ज्ञानेन्द्र सिंह ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की सारगर्भित विवरण प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों की कड़ी परिश्रम एवं प्रबंधन समिति के द्वारा अनुकूल शिक्षा का वातावरण के कारण बच्चें कबीरधाम जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल हो पाये है साथ ही अभिभावको का गुरूकुल विद्यालय पर विश्वास रखना तथा अध्यापकों का कठिन मेहनत करना ही इस परीक्षा परिणाम का मूल मंत्र है।
विशिष्ट अतिथि, जिला शिक्षा अधिकारी योग दास साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद अपनी मेहनत बंद नहीं करनी चाहिए बल्कि आगे आने वाली चुनौतियों से लडने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए तत्पर रहना चाहिए तथा पालकगण को चाहिए कि अपने बच्चों को उचित मार्गदर्शन समय-समय पर देते रहे।
संस्था के अध्यक्ष एवं संचालकगण, प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षकगण ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दी।