कवर्धा। जिले के विकासखण्ड स. लोहारा के ग्राम पेण्ड्रीतराई में समस्य ग्रामवासियों द्वारा भव्य अखण्ड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में अंचल की कई मण्डलियों ने भाग लेकर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
जिसका आनंद लेने ग्राम पेण्ड्रीतराई सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी पहुंचे थे। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण गत दिनो किया गया। जिसमें कवर्धा के पूर्व मण्डी अध्यक्ष चोवाराम साहू बतौर अतिथि उपस्थित थे। साहू ने यहां ग्रामीणों के साथ बैठकर राम नाम संकीर्तन भी किया। इस अवसर पर साहू ने कहा कि रामधुनी एक पारंपरिक भक्ति संगीत है जो भगवान राम की स्तुति में गाया जाता है। यह एक प्रकार का भजन है जो भक्तों को भगवान के करीब लाने में माध्यम है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर साहू द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मण्डली को क्रमश: 10001 रूपए, 8001 रूपए, 6001 रूपए, 4001 रूपए, 2101 रूपए, 1501 रूपए, 1101 रूपए, तथा 1001 रूपए की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर लीला धनुक वर्मा, मंजू शरद बागली, भागवत साहू, नीलकंठ सरपंच, आसाराम साहू, नरेश साहू, संतोष साहू, लोकेश साहू, जित्तू साहू, धनेश साहू, हेमंत साहू, नारायण साहू, मुकेश साहू, बलेन्द्र पटेल सहित आयोजक व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।