The Fire News
  • होम
  • हमारे बारे में
  • हमसे संपर्क करें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • नियम एवं शर्तें
  • हमसे जुड़ें
  • लॉगिन
Friday, May 9, 2025
  • Login
  • होम
  • हमारे बारे में
  • हमसे संपर्क करें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • नियम एवं शर्तें
  • हमसे जुड़ें
  • लॉगिन
No Result
View All Result
  • होम
  • हमारे बारे में
  • हमसे संपर्क करें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • नियम एवं शर्तें
  • हमसे जुड़ें
  • लॉगिन
No Result
View All Result
The Fire News
No Result
View All Result
  • होम
  • यूट्यूब
  • देश
  • दुनिया
  • दिल्ली
  • छत्तीसगढ़
  • रायपुर
  • कवर्धा
  • भ्रष्टाचार खबर
  • रोजगार खबर
  • किसान खबर
  • आदिवासी खबर
  • खबर जरा हटके
  • हमर गांव गंवई
  • महिलाओं की बात
  • गांव की खबर
  • वायरल खबर
  • संजय की कलम से

सुशासन तिहार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बड़ी घोषणा।

कबीरधाम के दलदली में मुख्यमंत्री ने की ऐतिहासिक घोषणाएँ, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर।

The Fire News by The Fire News
May 6, 2025
in छत्तीसगढ़
Reading Time: 1 min read
0
सुशासन तिहार:  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बड़ी घोषणा।
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter

कवर्धा, 6 मई 2025

प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार 6 मई को कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों पर बसे ग्राम दलदली पहुँचे। आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजाति समूह बैगा बाहुल्य इस अंतिम सीमावर्ती गाँव में मुख्यमंत्री साय के आगमन की खबर फैलते ही दलदली सहित चेन्द्रादादर, पीपरखुंटा, भूर्सीपकरी, केसमर्दा, लरबक्की, आमा नारा, कुकरापानी, तरेगांव जंगल, दुर्जनपुर, छुही, बांटीपथरा, मुडघुसरी जंगल, लब्दा और बांकी गांवों में उत्साह की लहर दौड़ गई। IMG 20250506 WA0055मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समाधान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने समाधान शिविर में बड़ी सादगी और आत्मीयता के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की और ऐतिहासिक घोषणाएँ की।IMG 20250506 WA0048मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, दलदली सहित पूरे वनांचल क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या का अब स्थायी समाधान होगा। स्थानीय कनई नदी से पेयजल लाकर हर घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट दूर करने के लिए सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। IMG 20250506 WA0050कबीरधाम जिले में छीरपानी जलाशय से कुसुमघटा जल प्रदाय योजना के तहत 123 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे 66 ग्रामों में जलापूर्ति होगी। वहीं रामपुर-ठाठापुर-दशरंगपुर-सुतियापाठ जल प्रदाय योजना के लिए 78 करोड़ 45 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है, जिससे 54 ग्रामों को राहत मिलेगी।IMG 20250506 WA0056मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत हमारी सरकार ने हर वादा पूरा किया है। शपथ लेते ही प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति दी गई, किसानों को 3100 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी और 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा लागू की। दो वर्ष का बकाया बोनस भी दिया गया। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को सीधा लाभ पहुँचाया गया। तेंदूपत्ता संग्रहकों के मानक बोरे की दर बढ़ाकर 5500 रुपये की गई। श्रीरामलला दर्शन योजना से 22 हजार हितग्राहियों को लाभ मिला और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना फिर से प्रारंभ की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही महतारी वंदन योजना के तहत वंचित पात्र हितग्राहियों के लिए फार्म भराने का काम करेगी। IMG 20250506 WA0053उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के फेस दो के तहत 2.0 के सर्वे का काम किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि इस सर्वे को बहुत गंभीरता से ले अपना नाम अवश्य शामिल कराए। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को पक्का आवास बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना और मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की फीडबैक भी लिए। ग्राम दलदली की पहाड़ियों में पहली बार शासन और जनता एक मंच पर विकास का संकल्प लेते नजर आए। मुख्यमंत्री साय ने समाधान शिविर में मत्स्य पालन विभाग सहित विभिन्न विभागों के तहत हितग्राहियों को समाग्री वितरण किया। मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं के तहत छोटे-छोटे बच्चों का अन्नप्रासन कराया। IMG 20250506 WA0052समाधान शिविर को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए आवासों की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इन आवासों के लिए हमने सड़क पर लंबी लड़ाई लड़ी है और आज इस संघर्ष का सुखद परिणाम छत्तीसगढ़ के गाँव-गाँव में नजर आने लगा है।IMG 20250506 WA0046उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार के पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अंबिकापुर प्रवास पर आ रहे हैं और इस अवसर पर प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और भी बड़ी सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश के वे पात्र हितग्राही, जो अब तक योजना से वंचित रह गए थे, उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा।IMG 20250506 WA0051इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भी समाधान शिविर को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के वनांचल और आदिवासी अंचलों में अभूतपूर्व विकास की धारा बह रही है। भावना  बोहरा ने कहा कि कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का लाभ तेजी से पहुंच रहा है, जिससे जनजीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना और जलप्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन से कबीरधाम जिले के दूरस्थ गांव भी अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। IMG 20250506 WA0044दलदली के समाधान शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्य सचिव अभिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री सचिव पी. दयानंद, आईजी अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित जिला प्रशासन के आला-अधिकारी उपस्थित थे। IMG 20250506 WA0057 1कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समाधान शिविर में बताया कि कबीरधाम जिले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर 08 अप्रैल 2025 से सुशासन तिहार का शुभारंभ किया गया। तीन चरणों में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण अभियान में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। प्रथम चरण का आयोजन 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक किया गया। इस दौरान समाधान पेटी एवं ऑनलाईन सहित कुल 116322 आवेदन विभिन्न विभागों को प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में 114231 मांग एवं 2091 शिकायत से संबंधित आवेदन है।IMG 20250506 WA0054कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि सुशासन तिहार के दूसरे चरण में 9 अप्रैल से 4 मई तक आवेदनों का निराकरण किया गया है, जिसमें प्राप्त आवेदनों में से 98769 आवेदनों का निराकरण आज पर्यन्त तक कर लिया गया है। शेष 17553 आवेदनों का निराकरण तीव्र गति से किया जा रहा है।IMG 20250506 WA0049मैं आप सब को अवगत कराना चाहूंगा, कि कबीरधाम जिले में तीसरे चरण की शुरूआत 5 मई से समाधान शिविर के रूप में प्रारंभ हो गया है। जो 30 मई 2025 तक किया जायेगा। इस दौरान कबीरधाम जिले के 471 ग्राम पंचायत चायत एवं 7 नगरीय निकाय क्षेत्रों को क्लस्टर के रूप में समाहित किया गया इस प्रकार कुल 46 समाधान शिविरों का आयोजन 8 से 15 ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में किया जायेगा।IMG 20250506 WA0045सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के प्राप्त हो रहे है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 2.0 का सर्वे प्रक्रियाधीन है।

IMG 20250506 WA0047कलेक्टर वर्मा ने बताया कि आज 6 मई को विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम पंचायत दलदली में आयोजित समाधान शिविर में दलदली क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित 15 ग्राम पंचायतों से कुल 2354 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 2096 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत शौचालय, पेयजल, राशनकार्ड, समतलीकरण, फौती नामांतरण इत्यादि के अधिक आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें संतुष्टिकारक निराकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। 69 नये राशनकार्ड जारी किए जा चुके हैं। पात्रता परिक्षण उपरांत 78 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त मनरेगा अंतर्गत भूमि सुधार के 60, निजी कुंआ 23, पशु शेड 20, बकरी शेड 04, डबरी 10 की स्वीकृति इस शिविर के अंतर्गत आने वाले आवेदनों को किया गया है। अन्य मांग जो बड़े निर्माण कार्यों से संबंधित है। उन्हें बजट उपलब्धता के आधार पर आगे प्राथमिकता अनुसार किया जावेगा।

उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में सभी विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों का प्रदान किया जा रहा है साथ ही नागरिकों द्वारा प्रस्तुत मांग एवं शिकायत से संबंधित आवेदनों पर की गई, कार्यवाही का जानकारी शिविर में दी जा रही है। समाधान शिविर में भी नागरिकों से आवेदन आमंत्रित करते हुए यथास्थिति गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शासकीय योजनाए समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचेंगी, जिसके लिये जिला प्रशासन कबीरधाम निरंतर प्रयत्नशील है।

Image Description
ShareSendTweet
Previous Post

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य को जल्द पूरा करने और सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति के लिए 78 करोड़ 45 लाख रुपए स्वीकृति की घोषणा की।

Next Post

मिशनरी स्कूल में चल रहा धर्मांतरण का खेल विद्यार्थी परिषद ने कड़ा विरोध कर जताया रोश।

The Fire News

The Fire News

'The Fire News' मतलब समझौता की कोई गुंजाइश नहीं, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार की खबरें आग की लपटों की तरह तेज होगी। यही उद्देश्य है और यही उदय का कारण है।

Related Posts

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से सुक्कल बैगा की पत्नी को मिली एक लाख रूपए की सहायता।
छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से सुक्कल बैगा की पत्नी को मिली एक लाख रूपए की सहायता।

May 8, 2025
जिला पंचायत सभापति डॉ़ वीरेन्द्र साहू ने रखी 43.45 लाख विकास एवं निर्माण कार्यो की नींव।
छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सभापति डॉ़ वीरेन्द्र साहू ने रखी 43.45 लाख विकास एवं निर्माण कार्यो की नींव।

May 7, 2025
कवर्धा का जलवा: दसवीं बोर्ड परीक्षा में तीन छात्रों ने टॉप-10 में बनाई जगह।
छत्तीसगढ़

कवर्धा का जलवा: दसवीं बोर्ड परीक्षा में तीन छात्रों ने टॉप-10 में बनाई जगह।

May 7, 2025
मिशनरी स्कूल में चल रहा धर्मांतरण का खेल विद्यार्थी परिषद ने कड़ा विरोध कर जताया रोश।
छत्तीसगढ़

मिशनरी स्कूल में चल रहा धर्मांतरण का खेल विद्यार्थी परिषद ने कड़ा विरोध कर जताया रोश।

May 6, 2025
मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय  ने सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य को जल्द पूरा करने और सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति के लिए 78 करोड़ 45 लाख रुपए स्वीकृति की घोषणा की।
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य को जल्द पूरा करने और सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति के लिए 78 करोड़ 45 लाख रुपए स्वीकृति की घोषणा की।

May 6, 2025
रायपुर : सुशासन तिहार: समस्याओं का त्वरित समाधान।
छत्तीसगढ़

रायपुर : सुशासन तिहार: समस्याओं का त्वरित समाधान।

May 3, 2025
Next Post
मिशनरी स्कूल में चल रहा धर्मांतरण का खेल विद्यार्थी परिषद ने कड़ा विरोध कर जताया रोश।

मिशनरी स्कूल में चल रहा धर्मांतरण का खेल विद्यार्थी परिषद ने कड़ा विरोध कर जताया रोश।

Tags

#cgnews #kawardhanews #vijaysharma #duptycm #raipurnews #latestnewscg #deputyCM #Vijaysharma #kawardhanews #latesrnewscg Bhavna bohra MLA Pandariya Central scheme PMyojna Latestnews chhattisgarh Cgbjym maniramsahu kawardhanews Cgnews latestnews latestcgnews Chhattisgarh news latestnews cgnews Dr Abhishek pallav kawardhanews cglatestnews thefirenews Kawardha news Kawardha news cgnews hit-and-run Latestcgnews thefirenewslive raipurnews cgjob governmentjjob cgjob job news viralnews Petrol pump strike driverstrike truck driver strike hit and run Savitri bai fule savitribai savitribaiphoole jayanti Jyoti Rao fule Vijay Sharma cgnews cglatestnews kawardhanews thefirenews VijaySharma cgnews latestnews deputycm Vijay Sharma kawardha News cglatestnews thefirenews
The Fire News

संजय यादव
"संस्थापक एवं संपादक"
आप पिछले दस वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका में कार्य कर रहे हैं। इस दौरान नामचीन प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में विभिन्न पदों पर रहते हुए सेवाएं दी हैं। आप कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और प्रदेश स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता रहे हैं। राजधानी में पढ़ाई और कार्य करने के चलते पत्रकारिता का तकनीकी ज्ञान और खासा अनुभव रखते हैं।


The Fire News

'The Fire News' मतलब समझौता की कोई गुंजाइश नहीं, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार की खबरें आग की लपटों की तरह तेज होगी। यही उद्देश्य है और यही उदय का कारण है।

Owner & Editor : Sanjay Yadav
Contact : 9755419813,   Office : 8602058506
Mail : thefirenews123@gmail.com

Office Adress : Maa Karma, Nagar Ward No 02, Kawardha, 491995, Chhattisgarh
Address : Near Sumit Bazar, Lohara Road Kawardha, 491995, Chhattisgarh

©2024 The Fire News | Designed by Digital Motion Technologies All Rights Reserved.

No Result
View All Result
  • होम
  • हमारे बारे में
  • हमसे संपर्क करें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • नियम एवं शर्तें
  • हमसे जुड़ें
  • लॉगिन

©2024 The Fire News | Designed by Digital Motion Technologies All Rights Reserved.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In
error: Content is protected !!