ग्राम पंचायत नादिया के आश्रित ग्राम बसावर में दिनाँक – 25/05/2025 दिन रविवार को ग्राम बसावर से गौ तस्करों द्वारा 80 नग गाय , बैल और छोटे-छोटे बछड़े को एकत्रित करके उन्हें गौ तस्करों द्वारा M.P. ( मध्य प्रदेश ) बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। मनहरण दास मांडले और उनके छोटे बेटे योगदास मांडले निवासी ग्राम बसावर के द्वारा यह गौ तस्करी का कार्य 2-3 वर्षो से लगातार बड़ी संख्या में की जा रही थी लेकिन उनकी यह गौ तस्करी जो कि गैर कानूनी कार्य है। जो कि पुलिस की नजरो में नही आ रही थी मनहरण दास मांडले एवं उनके छोटे बेटे योग दास मांडले द्वारा अलग – अलग गांव से बड़ी संख्या में गाय , बैल – बछड़े को लाया जाता था और रात्रि में उनको जंगलों के रास्ते से M.P से आए हुए लोगो के द्वारा बूचड़खाने भेजा जाता था। दिनांक – 25/05/2025 को रात्रि 10 बजे ग्राम ढाबा के लोगो द्वारा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल और युवा मित्र मण्डल छत्तीसगढ़ कवर्धा को सुचना मिली की ग्राम बसवार से गौ तस्करों द्वारा बड़ी संख्या में गौ तस्करी की जा रही है। यह सुचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जरा भी देरी न करते हुए तुरन्त रात्रि में गंडई थाना को सुचना देते हुएं पुलिस की सहायता से ग्राम बसावर यथा स्थान पर पहुंचकर छापामारी की गई और वहा पर 80 नग से ज्यादा गाय , बैल एवम छोटे-छोटे बछड़े प्राप्त हुए जिन्हें बूचड़खाने जानें से बचाया गया। गौ तस्कर का मुख्य आरोपी मनहरण दास माण्डले सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा लेकिन योगदास मांडले उस जगह से फरार हो गया।इस कार्य में थाना गंडई के पुलिस कर्मियों एवं बजरंग दल की मुख्य भूमिका रही।