कवर्धा – साहू समाज के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने अमरकंटक से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर भोरमदेव मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
उन्होंने क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना के साथ पूजा-अर्चना की। यह कांवड़ यात्रा पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नेतृत्व में निकाली गई थी, जिसमें नरेश साहू भी शामिल रहे।
यात्रा के समापन के बाद उनके गृहग्राम में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे। समारोह में उन्हें पारंपरिक वस्त्र और नारियल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर साहू ने कहा कि धार्मिक यात्रा के माध्यम से सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को बल मिलता है।