कवर्धा। पाली पारा वार्ड क्रमांक 16 में हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पीपल के पेड़ पर बिजली गिरने से पांच बंदर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन बंदरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बंदर बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के प्रमुख कार्यकर्ता पूरन पाली, सागर साहू, पीयूष दुबे, आर्यन ठाकुर और चंदू चेलक तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर बंदरों को रेस्क्यू किया और डॉक्टर को बुलाकर घायल बंदरों का इलाज करवाया। वहीं मृत बंदरों को दाह संस्कार के लिए सुरक्षित रखवाया गया।
स्थानीय लोगों ने बजरंग दल के इस त्वरित और संवेदनशील प्रयास की सराहना की। कवर्धा जिले में जीव-जंतुओं से जुड़े हादसों में संगठन के कार्यकर्ता हमेशा तत्परता से पहुंचकर रेस्क्यू एवं इलाज का कार्य करते हैं।
जय श्री राम।


