कवर्धा – बीते मंगलवार को अग्निशमन आपातकालीन सेवाएँ नगर सेना के तत्वाधान में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में, कवर्धा में अग्नि सुरक्षा आधारित माॅक ड्रिल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम फायर सेफ्टी के विभिन्न गुर बताए गए।
उसके पश्चात् अग्निशामक यंत्र के प्रयोग किस प्रकार किया जाए, खाना बनाने के घरेलू गैस में आग लग जाने पर किस प्रकार उसका समाधान किया जाए। इसके उपरांत कार्यक्रम का प्रायोगिक प्रदर्शन प्रारंभ किया गया, जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के वाहन चालकों एवं बच्चों को किस प्रकार आग लगने पर अग्निशामक यंत्र का प्रयोग किया जाता है, बताया एवं सीखाया गया, कि कार्बनडाईआक्साइड गैस किस तरह से आग बुझाने में कारगर होती है।
इसके उपरांत खाना पकाने के घरेलू सिलेण्डर में यदि आग लग जाए तो किस प्रकार अग्निशामक यंत्र न होने की स्थिति में कंबल के द्वारा लगे हुए आग पर काबू पाया जा सकता है, साथ ही खाली बाल्टी के द्वारा भी आग पर काबू करके दिखया गया जिस पर बच्चे आश्चर्यचकित रह गए,
कुछ बच्चों ने एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित कार्यरत कर्मचारियों ने इसे प्रयोग करके देखा। इस प्रकार के आयोजन हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति प्रमुख डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी एवं प्राचार्या श्रीमती एम. शारदा ने नगर सेना की टीम को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों सहित सभी के लिए शिक्षाप्रद होता है।