पानीपत। समालखा के गांव पट्टी कल्याणा में एक पिता ने अपनी ही बेटी को गोलियों छलनी कर दिया। मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है। ताबड़तोड़ चार-पांच गोलियों की आवाज सुन पड़ोसियों में डर के मारे सन्नाटा छा गया है। मृतक किशोरी की पहचान 17 वर्षीय भावना के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता ने ही किशोरी पर गोलियां चलाई हैं। गोली लगने बाद खून से लथपथ किशोरी को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि गोली चलने की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कथित तौर पर आरोपी पिता घर से फरार है।