कबीरधाम।
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत्त पंडरिया में 12 अगस्त 2025 को बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में 12 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब और 50 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया।
कुल कार्रवाई का ब्यौरा
कुल जांच छापे – 08
कायम प्रकरण – 02
गिरफ्तार आरोपी – 02
जब्त मदिरा – 12 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब, 50 किलो महुआ लाहन नष्ट
पहला मामला – ग्राम छिरहा
थाना कुकदूर अंतर्गत ग्राम छिरहा में धुरसिंग परस्ते पिता जीनाथ परस्ते के मकान से 08 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब और 20 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। लाहन मौके पर नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, च, 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
दूसरा मामला – ग्राम गुढा
थाना कुकदूर अंतर्गत ग्राम गुढा में कैलाश साहू पिता पुनीतराम के मकान से 04 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब और 30 किलो महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)क, च के तहत प्रकरण दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया।
कार्रवाई में शामिल टीम
आबकारी वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इसमें आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू, अभिनव रायजादा, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान और कमल मेश्रा
म का विशेष योगदान रहा।