कवर्धा – श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा की पूर्व छात्रा रिया तिवारी ने साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता ने न केवल भारत का गौरव बढ़ाया है, बल्कि कवर्धा जिले सहित अपने विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल का नाम भी राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है।

रिया ने 2017 में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल से बॉल बैडमिंटन खेलना प्रारंभ किया था और तब से लेकर आज तक उसने 22 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं और 10 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। गौरतलब हो कि रिया विद्यालय के समय से ही खेल के प्रति समर्पित रही ,जिसके फलस्वरूप उसका चयन खेल कोटा से एम आर यूनिवर्सिटी चेन्नई में हुआ था ,साथ ही इसने छत्तीसगढ़ की टीम से कप्तान का दायित्व सँभाल कर चार देशों की टीम को पछाड़ते हुए पुनः अपने कर्तव्य को विजय में परिणित किया है जो काबिले तारीफ है ।
छात्र रिया की इस अप्रतिम सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती एम. शारदा ने कहा, रिया की इस उपलब्धि ने हमें गर्व महसूस कराया है। हम हमेशा से मानते हैं कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाता है।
स्कूल के प्रबंधक डॉ. आदित्य चंद्रवंशी ने कहा, रिया की सफलता हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम आशा करते हैं कि उसकी इस उपलब्धि से अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे और खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
रिया की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि कवर्धा की धरती पर भी खेल के सितारे पैदा होते हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। इस उपलब्धि पर संपूर्ण रामकृष्ण विद्यालय परिवार गौरवान्वित है एवं आगामी दिनों में उक्त छात्रा का भव्य सम्मान करके उनके अनुभव से विद्यालय के बच्चों को मुखातिब कराया जायेगा।



