कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
गौरतलब है कि कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा 3 दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 40 स्कूल के लगभग 8000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस आयोजन में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी शिरकत कर न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई अपितु पूरे दम-खम के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस कड़ी में प्राथमिक वर्ग बालक कुर्सी दौड़ में कक्षा 5वीं के छात्र नेतराम लहरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं माध्यमिक वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में कक्षा 7वीं के छात्र खुलनिंग विक्टर मारिंग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना झंडा गाड़ा। तो वहीं उच्चतर माध्यमिक वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका में कक्षा नौवी के छात्र आदित्य राजपूत एवं छात्रा साक्षी चन्द्रवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं उच्चतर माध्यमिक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही 200 मीटर दौड़ में कक्षा 11वीं के छात्र शुभम यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया।
सभी विजित प्रतिभागियों को ट्राॅफी और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या एम. शारदा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी बहुत महत्व है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।