दरअसल मामला है जिला अस्पताल का जहां इलाज के लिए 90 वर्षीय बुजुर्ग को लाया गया था, जिनका स्वास्थ्य स्थिति बेहद ही नाजुक था ,डॉक्टरों द्वारा मरीज को तुरंत ही जीवन रक्षक प्रक्रिया यानी सीपीआर किया गया एवं तुरंत वेंटीलेटर में मरीज को रखा गया। मरीज़ गैसपिंग मे था मरीज का एसपीओ 30 से 40 प्रतिशत तक बीपी रिकार्ड ही नहीं हो पा रहा था। मरीज अंतिम स्थिती में जा पहोंचा था । डॉक्टरों के द्वारा सूझ बूझ से उनका देख भाल किया गया मरीज़ को विगत 5 दिनों तक वेंटीलेटर में सतत निगरानी करते हुए रखा गया। 90 वर्षीय बुजुर्ग मरीज अब पूरी तरह से स्वास्थ हो चुका है मरीज़ के द्वारा अब खुद से खान पीना शुरू किया जा चुका है। मरीज़ के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टर
मरीज को डिस्चार्ज कर घर भेज दिए।
आपको बता दें कि मरीज पिरित बैगा निवासी केशदा झंडी विकास खंड बोड़ला जो कार्य.प्रदेश अध्यक्ष कामू बैगा के दादा हैं , ठीक होने पर कामू बैगा का कहना है कि जिला अस्पताल का इलाज निजी अस्पताल से बेहतर होते जा रहा है, यहां पर पदस्थ डॉक्टरों का स्वभाव भी कभी संतोष जनक है ,साथ ही कामू बैगा ने कहा कि मरीज़ के नाज़ुक स्थिति से बेहतर स्वास्थ्य तक का सफ़र का श्रेय जिला कलेक्टर , सीएमएचओ, सिविल सर्जन और बेहतर सेवा के लिए जिला अस्पताल के डॉ गोपेश सिदार (Md),डॉ कुणाल झा (md),डॉ पुरुषोत्तम राजपूत (rmo),शिव गोपाल परिहार,विवेक खाखा,दयाचंद साहू,जितेंद्र नारंग, इम्लेश पटेल , रामबिहारी, प्रमोद नेताम, सुनील जांगड़े, नागेश बाडेकर को जाता है।
कामू बैगा द्वारा डॉक्टरों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया। और बैगा समाज के लोगों से भी आग्रह किया कि बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल की ओर रुख करें जहां फ्री एम्बुलेंस से लेकर फ्री इलाज और भोजन के साथ रहने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा संचालित कराया गया है।