कवर्धा- राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय की अनुशंसा व प्रयास से प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत जिले में कुल 7 सड़कों की और स्वीकृति मिली है। इसमें विकासखंड बोड़ला में 6 व पंडरिया में 1 सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है।
सांसद संतोष पांडेय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। लोकसभा में भी प्रमुखता के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा चुके हैं। अभी हाल ही में ही सांसद संतोष पांडेय के प्रयास से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में कुल 48 सड़कों की स्वीकृति मिली है। उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान को पत्र लिखकरपीएम जनमन अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी। इसके फलस्वरूप केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में 7 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की है। इसकी कुल लंबाई 17.70 किमी है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 1489.2 लाख रूपए है। जो 7 बसावटों को सड़क संपर्कता प्रदान करेगी। उक्त सड़कों के निर्माण हो जाने से आवागमन सुगम हो जाएगा। राहगीरों को सुविधा मिलेगी।

पीएम जनमन अंतर्गत विकासखंड बोड़ला अंतर्गत मुख्य मार्ग से भोथी, खरिया मुख्य मार्ग से नयापारा, बोदा 47 से गर्रा, मुख्य मार्ग से नेवराटोला, मुख्य मार्ग से खिलाही(बालसमुंद), पांडातराई मुख्य मार्ग से कोकडदाखार(बीचपारा) तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। वहीं विकासखंड पंडरिया अंतर्गत गोरखपुर से नुनमट्टीटोला तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। सांसद संतोष पांडेय ने उक्त सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।

