उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विजय शर्मा के प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कबीरधाम ज़िले के 12127 ग्रामीण परिवारो ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर सामूहिक रूप से गृह प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि राज्यव्यापी महा गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बिलासपुर के मोहभट्ट में भव्य आयोजन किया गया है। इस दौरान प्रदेश के लाखों ग्रामीण परिवारों को उनके नए नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश किया गया तथा नए हितग्राहियों को आवास स्वीकृत का प्रमाण पत्र भेंट किया गया है।
एक नजर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हो रहे निर्माण कार्यों पर।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में कबीरधाम जिला अंतर्गत 42705 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इनमें से 34871 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। 25171 हितग्राहियों को प्रथम किस्त 16410 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त एव 5391 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि जारी किया गया था। इनमें से अभी तक 9299 आवास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा शेष निर्माण कार्य प्रगतिशील है। प्रतिदिन सैकड़ो की तादाद में आवास का निर्माण पूरा हो रहा है।
सामूहिक गृह प्रवेश की विकासखंड वॉर स्थिति।
कबीरधाम के जनपद पंचायत बोड़ला के 1272, कवर्धा के 3207, पंडरिया के 3341 एवं स.लोहारा के 2807 सहित कुल 12127 ग्रामीण परिवारो ने 30 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिंदू नव वर्ष) के अवसर पर सामूहिक गृह प्रवेश किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम अजय कुमार त्रिपाठी ने चर्चा करते हुए बताया की जिले के 12127 आवास लाभान्वित परिवार एक साथ सामूहिक गृह प्रवेश किए हैं। सीईओ अजय त्रिपाठी ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कबीरधाम जिले के आवास हितग्राही धनकुँवर बैगा पति स्वर्गीय राम दयाल बैगा ग्राम पंचायत सिंघानपुरी एवं दल्लू राम बैगा पिता रुमन बैगा ग्राम हाथीडोब ग्राम पंचायत सिंघानपुरी विकासखंड बोड़ला शामिल हुए है। महाग्र प्रवेश उत्सव के दौरान कबीरधाम जिले के उक्त दोनों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री द्वारा आवास की चाबी भेंट कर सम्मानित किया गया है।