कवर्धा। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में लगातार मूलभूत विकास एवं निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर ग्रामीणों को सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम झलमला में 5 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड का विधिवत भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसानो, महिलाओं सहित सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। हाल ही में शासन के निर्देश में गांव-गांव में सुशासन तिहार चलाकर लोगों की समस्याओं व मांगों का समाधान शिविर के माध्यम से किया गया वहीं अब शासन के निर्देश में गांव-गांव में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से नि:शुल्क खसरा, बी-1 नक्शा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि किसानो और ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कार्यो के लिए भटकना न पड़े। इसके साथ ही शासन द्वारा गांवों के समुचित विकास का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है और ग्रामीणों की मांगों व आवश्यकताओं के आधार पर विकास एवं निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर उन्हे मूर्त रूप दिया जा रहा है। डॉ. साहू ने कहा कि आज इसी कड़ी में ग्राम झलमला में 5 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस सीसी रोड़ के मूर्त रूप लेने के बाद ग्रामीणों को वर्षाकाल में आवागमन में सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम सरपंच ओमप्रकाश चंद्रवंशी, अवध चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, शिव चंद्रवंशी, आत्मदेव चंद्रवंशी, रऊफ खान, जावेद बेग, पूसाऊ निर्मलकर एसहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।




