कबीरधाम जिले के ग्राम गुढ़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एक अजीब स्थिति सामने आई। परंपरागत रूप से इस दिन शांति और आज़ादी के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए जाते हैं, लेकिन इस कार्यक्रम में काले कबूतर छोड़े गए।

जिला पंचायत सभापति एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र साहू द्वारा कबूतर उड़ाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि आखिर इस तरह की चूक क्यों हुई।
चर्चा यहीं तक सीमित नहीं रही—बल्कि बाद में डॉ. साहू के सोशल मीडिया अकाउंट पर वही वीडियो एडिटिंग के जरिए अपलोड किया गया, जिसमें कबूतरों का रंग सफेद दिखाया गया। इस एडिटिंग को लेकर लोगों में और भी ज्यादा नाराज़गी देखी जा रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे गरिमामय अवसर पर इस तरह की गलत प्रस्तुति उचित नहीं है। उनका मानना है कि नेताओं को कार्यक्रम की तैयारी और प्रतीकों की गंभीरता पर अधिक ध्यान देना चाहिए।


