कवर्धा। ग्राम पंचायत भुवालपुर के आश्रित ग्राम महक में सोमवार को बाजार प्रति सप्ताह लगेगा जिसका उद्घाटन सोमवार को किया गया। बाजार के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश यादव सरपंच ने किया विशिष्ट। अतिथि के रूप में कृष्ण चंद्राकर भाजपा मंडल महामंत्री, रामकुमार चंद्राकर विरिष्ट नेता, किशोर चंद्राकर भाजपा मंडल उपध्यक्ष , वरिष्ठ समाज सेवी कृष्ण चंद्राकर,अशोक चंद्राकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि ,राजू श्रीवास भाजयुमो मंत्री ,मुन्ना महरा सचिव ,एवं ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे । बाजार के उद्घाटन उपरांत जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार के लगने वाला यह बाजार बहुत ही व्यापक और क्षेत्र वासियों के लिए सुविधाजनक होगा क्योंकि महक में आसपास के लोगों का आवागमन लगा रहता है।
व्यवसाय की दृष्टिकोण से महक एक अलग पहचान रखता है।महक में हर प्रकार का सामान कम कीमत पर मिल जाता है।और सोमवार को हमारे इस क्षेत्र के आसपास में कहीं पर भी बाजार नहीं लगता है।इस कार्य के शुभारंभ के के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच गणेश यादव जी का मैं धन्यवाद करता हूं।जिनके नेतृत्व में यह कार्य होने जा रहा है।एवं समस्त ग्रामवासी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।