कवर्धा ! नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इस अंचल के 8 शालाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के सम्मानीय अतिथि के रूप में एफ आर वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा एवं राजा टाटिया समाज सेवी कवर्धा भूपेन्द्र सिंह शहर मंडल उपाध्यक्ष कवर्धा तथा संस्था के पदाधिकारी गण व शाला के प्रभारी प्राचार्य संचासीन थे। समस्त सम्माननीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प व मालार्पित कर पूजन-वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समस्त सम्माननीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया एवं समस्त सम्माननीय अतिथियों को शाला का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आज का प्रथम खेल गुरूकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा व स्वामी आत्मानांद शासकीय विद्यालय बोड़ला के बीच खेला गया जिसमें गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा विजयी हुआ। इसी क्रम में हॉली किगडम कवर्धा के साथ स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय पोडी के मध्य खेल हुआ जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय पोड़ी विजयी हुआ। कल दिनाँक 17/10/2025 दिन शुक्रवार को समापन दिवस के अवसर पर सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेला जायेगा। संस्था के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारीगण ने इस अन्तर्विद्यालयीन वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।