आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा एवम् नशामुक्ति हेतु जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आगामी 26अप्रैल को आयोजित होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रिचा मिश्रा ने कार्यक्रम हेतु शुभकामनाये प्रेषित की हैं।रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नाौजे एवं डॉ राकेश चंदेल ने बताया कि कार्यशाला में अग्रणी महाविद्यालय से संबंधित समस्त महाविद्यालय सम्मिलित होंगे । कार्यक्रम के स्रोत वक्ता पुलिस विभाग एवं यातायात विभाग के अधिकारी रहेंगे। इस अवसर पर निबंध,पोस्टर, नारा लेखन,नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।