कवर्धा छत्तीसगढ़ । भाजपा के ओबीसी मोर्चा के महामंत्री एवं रणवीरपुर मंडल के सक्रिय सदस्य दिनेश विश्वकर्मा ने सहसपुर लोहारा जनपद के क्षेत्र क्रमांक 15 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हेतु जिला अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को आवेदन सौंपा है ।
बता दें कि 2020 के चुनाव में मात्र 12 वोट से दिनेश विश्वकर्मा को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद वह क्षेत्र में सक्रिय रूप से लोगों की मदद करते रहे और इस बार फिर मौका मिलने पर उन्होंने उसी क्षेत्र क्रमांक 15 से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की है। दिनेश विश्वकर्मा पिछले 17 वर्षों से भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। 2008 से 2018 तक उन्होंने बूथ कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया और 2018 से ओबीसी मोर्चा में महामंत्री एवं शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में पार्टी को मजबूती प्रदान की। उन्होंने अपने क्षेत्र में राशन कार्ड, महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास, नलजल योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
उनका उद्देश्य अपने क्षेत्र का समग्र विकास करना और युवाओं को शिक्षित एवं रोजगार से जोड़ना है। इसके साथ ही वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।
विश्वकर्मा ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज में सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं और क्षेत्र में स्वच्छता एवं विकास को बढ़ावा दिया है।
भाजपा कार्यकर्ता और जनता के लिए समर्पित दिनेश विश्वकर्मा का कहना है कि वे जनता के विश्वास और भाजपा के आदर्शों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।


