कवर्धा। ग्राम पंचायत सगौनाडीह के आश्रित ग्राम दलपुरवा की प्रमुख चौक चौराहे व प्राथमिक शाला के सामने की सड़के पुरी तरह जर्ज़र हो चुकी है जिसमे पैदल चलना मुश्किल हो गया । जबकि इसी रास्ते से बच्चों को स्कूल जाना रहता है , किसानों को खेत जाना रहता है व राहगीरों को भी गुजरना रहता है जिसमे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
इस विषय मे ग्राम पंचायत ,जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी शाशन प्रशाशन को अवगत कराया जा चुका है ,लेकिन अभी तक शाशन प्रशाशन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है ,सड़को मे 1 से 2 फिट गट्ठे हो गये है जिसमे पानी का भराव हो रहा है जिससे चिकनगुनिया डेंगू जैसे संक्रामक बीमारी फैलने की डर है।