कवर्धा : बोड़ला विकास खंड तरेगाव जंगल से मिल रही लगातार सोसायटी प्रबंधक सुरेश कुमार पटेल की शिकायत।
जाच के लिए मौके पर पहुंची मिडिया की टिम, प्रबंधक के लेट आने पर Live विडियो बनाया गया तो कैमरे मैन के हांथो से मोबाइल छिन, किया विडियो बंद।
प्रबंधक सुरेश पटेल की दादागिरी, कहीं ना कहीं एक पत्रकार के स्वतंत्रता का हनन हैं।
प्रबंधक के बारे में किसानों ने बताया की किसी दिन समय पर नही आते सिर्फ ऑपरेटर और चौकीदार के भरोसे ही पूरी सोसायटी का संचालन किया जा रहा हैं। कभी कभी तो आते ही नही हैं जैसे प्रबंधक ने सोसायटी को सरायखाना समझ के रखा हो। तरेगांव मुख्यालय होने के बाद भी 40 किलोमीटर से आना जाना कर अपनी मर्ज़ी चला रहें और किसान इंतजार करते करते बैठे रहते है।
इसी शिकायत की जाँच के लिए जब मौके पर गए तो पता चला की प्रबंधक आये ही नही हैं। जब कॉल किया गया तो 1घंटे बाद पहुंचे। इसी विषय पर प्रबंधक से चर्चा किया गया तो वो कैमरा बंद करो फिर बताता हूँ.. कहने लगे और जबरदस्ती पत्रकार के साथ बदतमीजी करने लगे और मोबाइल छिन लिया गया। प्रबंधक ने धमकी देते हुए कहा की जिससे शिकायत करना है कर लो कोई कुछ नही बिगाड़ सकता ऐसा कहने लगा। इस प्रकार एक प्रबंधक की दादागिरी सामने आई। जो शिकायत, प्रबंधक को लेकर मिली , वो सही साबित हुई। एक प्रबंधक के द्वारा ऐसा व्यवहार पत्रकार के साथ किया गया जो कहीं ना कहीं पत्रकार के स्वतंत्रता का हनन है। एक तो प्रबंधक का, समय पर ड्यूटी ना करना,लोगों और अधिकारियो तक इनकी करतूत ना पहुंचे जिसके लिए दादागिरी किया गया। जिसकी शिकायत उच्चस्तर पर की जावेगी ताकि ऐसे लापरवाह प्रबंधक पर कार्यवाही हो।