CG board के रिजल्ट आयें जिसमें हमारे बोड़ला ब्लाक के नवापारा भोंदा की यमुना पटेल पिता महेश पटेल ने 95.20% लाकर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया।
उनके घर पहुंच मुंह मीठा कराकर हार्दिक बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना।
साथ ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी से फोन पर बात करवाया उन्होंने भी बधाई देते हुए भविष्य में उच्च पढ़ाई के लिए मदद का भरोसा दिलाया एवं मेघावी छात्रा का होंसला बढ़ाया।
साथ ही पंडारिया की लोकप्रिय विधायक भावना बोहरा ने पहुंचकर हार्दिक बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।