कबीरधाम – साइबर अपराधों से बचाव को लेकर कबीरधाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत आज थाना भोरामदेव अंतर्गत ग्राम राजानवागांव साप्ताहिक बाजार चौक में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान आमजन को साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, अनजान लिंक और कॉल से सावधान रहने के उपाय विस्तार से बताए गए। साथ ही लोगों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालमन साव (प्रभारी भोरामदेव थाना), प्रधान आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर (400) अभिनय तिवारी ( आरक्षक 125), एएसआई दिनेश झरिया, आरक्षक राकेश मानिकपुरी, महिला आरक्षक सरिता चौसरे एवं आशिक छेदावी सहित थाना भोरामदेव का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचने का सबसे बड़ा हथियार है।