बच्चों में बहुत से संस्कारों के बीज बचपन में ही बो दिए जाएँ तो उनका भविष्य उज्जवल होता है। इन्हीं त्याग, बलिदान, शौर्य आदि गुणों को सृजित करने के उद्येश्य से कवर्धा के अग्रणी सीबीएसई माध्यम विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा के द्वारा सरेखा स्थित 17 वीं बटालियन के कैम्पस में ‘‘नायक: हमारे बीच, सेवा स्वयं से पहले देश के लिए‘‘ – सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बटालियन के प्रमुख अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद चंदेल, प्रमोद गुप्ता, बद्रीनारायण मिश्रा, मोनिका सिंह परिहार एवं डाॅ. पी.पी. चन्द्रवंशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट करते हुए डाॅ. पी.पी. चन्द्रवंशी ने पूरे बटालियन परिवार के प्रमुख सेनानायक चंदेल ने बच्चों को एवं पूरे विद्यालय परिवार को इस आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में सुमधुर सरस्वती वंदना एवं शानदार देशभक्ति गीत का गायन संगीत विभाग के बच्चों द्वारा किया गया। पिता के समर्पण को व्यक्त करते हुए प्रीप्राईमरी विंग के बच्चों ने पैरेन्टस थीम पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीं ‘‘ब्राजील डांस‘‘ में बच्चों के आकर्षक मुद्रा एवं कदमताल पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। आध्यात्म से सराबोर कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को नृत्य के माध्यम से कक्षा 3रीं से 5वीं के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं कक्षा 6वीं से 9 वीं के बच्चों के द्वारा कड़ाके भरे ठंड में सैनिकों की ड्यूटी, सेवा-सुरक्षा, त्याग को प्रकट करते हुए देशभक्ति ड्रामा दर्शाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उस समय दर्शकों के बीच जोश भर गया, जब पूरी ऊर्जा एवं बस्तरिया झाँकी, संस्कृति को दर्शाते हुए बालिकाएँ नृत्य करने हेतु प्रस्तुत हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में हल्के – फुल्के मनोरंजन हेतु पैरेन्टस एवं बच्चों के लिए बहुत सारे गेम्स जैसे बैलेंस एंड टेस्ट, बलून गेम, अपने माता पिता को पहचानें, पूरा प्रांगण उमंग से झूमने लगा एवं विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंतिम क्रम में पैरेन्ट्स के लिए रस्साकशी का आयोजन भी विद्यालय के खेल विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन भैरब पाल सर के द्वारा किया गया जिसमें सभी को कोटिशः धन्यवाद देते हुए इस प्रकार का आयोजन उसी स्थान में पहुँचकर करना, एक नया सोंच था, जिसे रामकृष्ण विद्यालय परिवार ने पूरे बटालियन के सहयोग से कर दिखाया।