कवर्धा – प्रकृति के सुरम्य वादियों के बीच, सांस्कृतिक, साहित्यिक सहित सभी विधाओं में ख्यातिलब्ध सर्वश्रेष्ठ सी.बी.एस.ई. विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा में दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामय आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ.पी.पी. चन्द्रवंशी पूर्व प्राचार्य बेमेतरा महाविद्यालय, प्रबंधक डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी एवं प्राचार्या एम. शारदा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज माँ वीणापाणि के तैलचित्र एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
जिसके उपरांत पधारे अतिथियों के सम्मान में विद्यालय के संगीत विभाग के छात्र/छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया, इस अवसर पर विभिन्न पदों जैसे हेड ब्वाॅय, हेड गर्ल, वाईस हेड ब्वाॅय/गर्ल, कल्चरल हेड, स्पोर्ट्स हेड, विभिन्न हाऊस हेड (संस्कार, रीति, परंपरा, संस्कृति) ने आकर्षक मार्च पास्ट से अतिथियों को सलामी दी, जिसे बाद अतिथियों ने इन्हें श्लेष व बैज से नवाजा। साथ ही साथ सभी कक्षा के कक्षानायक/नायिकाओं को भी बैच प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विद्यालय की प्राचार्या एम. शारदा ने सभी काऊंसिल मेंबर्स को जिनमें क्रमशः कक्षा 11वीं के हेड ब्वाॅय रिषी गुप्ता, हेड गर्ल श्रेयल चन्द्राकर, वाईस हेड ब्वाॅय मारूति द्विवेदी, वाईस हेड गर्ल यश्वी मानिकपुरी, कल्चरल प्रिफेक्ट ब्वाॅय हर्षद जाधव, कल्चरल प्रिफेक्ट गर्ल प्रसिद्धि नामदेव, स्पोर्ट्स प्रिफेक्ट ब्वाॅय आदित्य चन्द्रवंशी, स्पोर्ट्स प्रिफेक्ट गर्ल दिव्यांशी कुसरो, विभिन्न हाऊस हेड में संस्कार हाऊस में हरिश यादव, डिम्पल साहू, रीति हाऊस में राहुल राॅय, रिचा गुप्ता, परंपरा हाऊस में आदित्य वर्मा, निष्ठा चन्द्रवंशी, संस्कृति हाऊस में गुलाम मुहम्मद कुरैशी, प्राची घृतलहरे को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई, यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि इनमें से कुछ बच्चें निर्विरोध तो बहुत सारे पदों पर काँटे की टक्कर थी, पूरे प्रक्रिया के लिए प्रत्यक्ष चुनाव पद्धति का सहाया लिया गया
, जिसमें बच्चों ने पूरे उमंग व उत्साह के साथ अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया। कार्यक्रम के दूसरी कड़ी में विभिन्न मेधावी छात्र/छात्राओं ने आकर्षक दीक्षांत पोशाक में अपने दीक्षांत समारोह का प्रमाण पत्र प्राप्त किया, जिस अवसर लगभग सभी छात्र/छात्राओं के माता-पिता उक्त कार्यक्रम के साक्षी बनें।