कवर्धा, 02 जुलाई 2024। केन्द्र तथा राज्य शासन की प्राथमिकता वाली कार्यक्रमों में शामिल आकांक्षी विकासखण्ड के तहत 01 जुलाई से 03 सितम्बर 2024 तक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का विविधत शुभारंभ 04 जुलाई को बोडला विकाखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम रेंगाखार में किया जाएगा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आकांक्षी विकासखण्ड संपूर्णता अभियान की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कबीरधाम जिले आदिवासी एवं विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहूल्य बोडला विकासखण्ड को आकांक्षी विकासखण्ड के रूप में चयन किया गया है। इस आकांक्षी विकासखण्ड के तहत यह अभियान चलाया जाएगा। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के 20 विकाखण्ड को आकांक्षी विकासखण्ड के रूप में चयन किया गया है, जिसमें कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड भी शामिल है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के तहत चल रहे कामकाज की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि आकांक्षी विकासखण्ड के तहत विकासखण्ड में स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग और एनआरएलएम के कार्यक्रमों और योजनों के क्रियान्वयनों को विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विभागों मे सचालित 40 योजनाओं के क्रियान्यन को भी प्राथमिकता में रखा गया है। संपूर्णता अभियान के शुभारंभ में संपूर्णता अभियान में यात्रा, मशाल, ज्योति यात्रा, उत्सव और राज्य शासन की विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाएं जाएंगे। रेंगाखार में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम की योजनाओं से लाभर्थियों से फीडबैक भी लिए जाएंगे साथ ही मेगा स्वास्थ्य शिविर, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रर्दशन तथा अन्न प्रसन्न, गोदभराई का कार्यक्रम संपूर्णतः अभियान में होगा। बैठक में बोड़ला जनपद सीईओ मनीष भारती, आकांक्षी विकासखंड फेलोशीप कुमुद मिश्रा, एनआरएमएल के अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।