
नगर स्थित शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय पांडातराई में आज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का संयुक्त रूप से वाचन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता, कर्तव्यों की समझ और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान विकसित करना रहा।
कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ. राज कुमार वर्मा एवं सूर्यभान सिंह धुर्वे विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ही प्राध्यापकों ने संविधान के महत्व, इसकी मूल भावना और नागरिक दायित्वों पर छात्रों को प्रेरणादायक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का एक साथ वाचन कर एकता, समानता, स्वतंत्रता और न्याय के संकल्प को दोहराया।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम से युवाओं में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।



