कवर्धा। खेल के साथ ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को हमेशा प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढाने में प्रयासरत सहसपुर लोहारा क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेता चोवाराम साहू ने एक बार फिर ग्राम खोलवा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपना योगदान दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड स. लोहारा के ग्राम खोलवा की कबड्डी टीम द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश की कुल 36 टीमों ने भाग लेकर अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 1 सितम्बर से 2 सितम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला सोमवार को बीजागोड़ जिला बेमेतरा और कुई कुकदुर जिला कबीरधाम की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बीजागोड़ टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे स्थान पर कुई कुकदुर की टीम रही। फायनल मुकाबले के बाद आयोजकों द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कवर्धा कृषि उपज मण्डी के पूर्व उपाध्यक्ष चोवाराम साहू उपस्थित थे। साहू ने विजेता टीम को अपनी और प्रथम पुरस्कार राशि 8888 रूपए नगद तथा शील्ड प्रदान की। वहीं प्रतियोगिता के उप विजेता टीम को भी आयोजकों व मुख्यअतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। उप विजेता टीम कुई कुकदुर को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4444 रूपए व शील्ड, तृतीय विजेता टीम पंडरिया जिला खैरागढ़ को 2222 रूपए व शील्ड एवं चौथे स्थान में रही टीम मैहरबुंदेली जिला खैरागढ़ को 1111 रूपए एवं शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चोवाराम साहू ने कहा कि खेल में हार-जीत सिक्के के दो पहलू की तरह हैं, जब कोई टीम हारती तभी किसी को विजेता बनने का सौभाग्य मिलता है इसलिए हारने वाली टीम को निराश होने के आवश्यकता नहीं है बल्कि उसे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए अपने आपको तैयार करना चाहिए। साहू ने आयोजकों की भी इस आयोजन के लिए तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं होनी चाहिए ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके। उन्होने विजेता, उप विजेता के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडिय़ों और आयोजक ग्राम खोलवा की कबड्डी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप धिरपाल सिंह धुर्वे, लीलाधनुक वर्मा, शरद बांगली, जंगमोहन साहू, धनुष मरकाम, शिवराम साहू, छवि मरकाम, लुटूराम साहू, वेदराम साहू, मिलाप धुर्वे, फूलचंद साहू, रूपेन्द्र धुर्वे, ईश्वरी धुर्वे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।