कवर्धा ‘‘बच्चें एक बगीचे में कलियों की तरह होते हैं और उन्हें प्यार से पोषित किया जाना चाहिए , क्योंकि वे देश के भविष्य और कल के नागरिक हैं‘‘ इसी ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए, एवं इस वाक्य के प्रणेता पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन अर्थात् बाल दिवस का आयोजन, जिले में स्थित श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में अपने चिर परिचित अंदाज में किया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा 1लीं से 12वीं तक के सभी बच्चों ने प्रफुल्लित मुद्रा में इस आयोजन को बेहद खास बनाया, सर्वप्रथम दैनिक प्रार्थना सभा एवं नेहरू जी के तैलचित्र का पूजन-अर्चन किया गया, तदुपरांत बच्चों ने विभिन्न लुभावने एवं स्वादिष्ट व्यंजन जैसे चीला, बड़ा ,फरा, मोमोस , चाऊमीन , पास्ता , ठेठरी , खुरमी , अड़िसा , गुपचुप , चाट , भेलपुरी , समोसा , मंचुरियन , सैंडविच , काॅफी एवं चाय आदि का सुव्यवस्थित स्टाॅल लगाया। जिसका जायका बच्चों, पालकों एवं शिक्षकों ने निर्धारित राशि अदा कर लिया। विदित हो कि बच्चों के मनोरंजन हेेतु कई प्रकार के गेम्स चिट गेम, शतंरज , कैरम , रस्साकसी , थ्रो बाॅल रखा गया, साथ ही बच्चों ने मिमिक्री , सिंगिंग , डांसिंग , एक्टिंग के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पूरे विद्यालय प्रांगण में लजीज व्यंजन की खुशबू साथ ही प्रसन्नचित्त मुद्रा में बच्चें बड़े मनभावक लग रहे थे।
इस आयोजन के संबंध में विद्यालय के डायरेक्टर डाॅ. आदित्य चंद्रवंशी एवं प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि विद्यालय रूपी बगीचे के नन्हें मुन्ने कलियों ने इस बाल दिवस को अपनी कला, एवं सोंच के माध्यम से बड़े ही आकर्षक ढंग से मनाया, जिस हेतु सभी बच्चे, पालकगण एवं विद्यालयीन स्टाॅफ का कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को परितोषिक भेंट किया गया।