कवर्धा – शनिवासरीय प्रतियोगिता की कड़ी में इस शनिवार की प्रतियोगिता को खास बनाने के उद्येश्य से सभी बच्चों के लिए ‘‘मेहंदी सजाओ एवं गणेश जी की प्रतिमा बनाओ‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, चूँकि आने वाले दिनों में बहुत सारे त्यौहार आने है, जिनमें श्रृंगार की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में मेहंदी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है, इसी प्रकार विघ्नकर्ता गणपति जी का आगमन होने वाला है, जिसकी व्यापक तैयारी में भक्तगण लगे हुए हैं, इन्हीं त्यौहारों से जोड़ने के उद्येश्य से कवर्धा के सर्वश्रेष्ठ सी.बी.एस.ई. विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें अधिकाधिक बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन की खास बात यह रही कि बच्चों ने आकर्षक मूर्ति बनाने के लिए ‘‘इको फ्रेंडली‘‘ सामग्रियों का ही प्रयोग किया, जो समाज को पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित करती है। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा 1लीं से 2रीं वर्ग में कक्षा 1लीं की तृषा साहू व जयश साहू ने प्रथम, शौर्य जयसवाल कक्षा 2रीं व सुयश जैन 1लीं ने द्वितीय तथा शिवांगी मानिकपुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3रीं से 5वीं वर्ग के बच्चों ने क्ले और मिट्टी दोनों से प्रतिमा का निमार्ण किया।
क्ले में अपेक्षा चन्द्रवंशी 4थीं व ओंजल कुर्रे 5वीं ने प्रथम, काव्या चन्द्रवंशी व सिद्धी चन्द्रवंशी 5वीं ने द्वितीय, वंश जोशी 4थीं व अथर्व गुप्ता 5वीं ने तृतीय स्थान तथा मिट्टी से प्रतिमा निर्माण में युवराज झारिया 5वीं ने प्रथम, दुलेश्वरी नेताम 5वीं ने द्वितीय एवं सेजल मानिकपुरी 3रीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 6वीं से 8वीं वर्ग के विद्यार्थियों हेतु गणेश आइडल मेकिंग में प्रथम जेसिका 6वीं, द्वितीय किरण साहू 7वीं तथा तृतीय स्थान पर चेतना ठाकुर 7वीं रहीं। तथा 9वीं 12वीं वर्ग के विद्यार्थियों में तुष्मिता 9वीं, द्वितीय वेद सोनी 9वीं तथा तृतीय स्थान पर दामिका रावते 9वीं रहीं। पूरे आयोजन को लेकर संस्था के डायरेक्टर डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी एवं प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि इस आयोजन का उद्येश्य समाज में गणेश स्थापना को लेकर जागरूकता लाना एवं बच्चों में आत्मनिर्भरता का एक विकसित करना था।
इस प्रतियोगिता का उद्येश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता एवं सांस्कृति कौशल को बढ़ावा देना था ताकि सभी विद्यार्थी अपनी अगली पीढ़ी को अपनी संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़े रह सकें।इस कड़ी में मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 3रीं से 5वीं अर्शी चन्द्राकर 5वीं ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर विधि सोनी 5वीं व हेमांगी साहू 4थीं और तृतीय स्थान पर पूर्वी साहू 5वीं और सोनल चन्द्रवंशी 5वीं रहीं। कक्षा 6वीं से 8वीं वर्ग के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान आँचल शिवोपासक 8वीं , द्वितीय स्थान पर अनम अंजुम 8वीं व तृतीय स्थान पर शिंवागी श्रीवास 8वीं तथा निशा पटेल 8वीं रही।
तथा कक्षा 9वीं से 12वीं वर्ग के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर प्रेरणा साहू 10वीं, द्वितीय स्थान पर दीपांजली गुप्ता 9वीं व तृतीय स्थान पर प्रियांशु चन्द्रवंशी 9वीं रहीं। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात विजित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ संप्रेषित की गई तथा उनके इन प्रयासों को सराहा गया अंत में सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।