कवर्धा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा के गांव कुसुमघटा शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने चंद्रशेखर वर्मा की सुपुत्री राजेश्वरी वर्मा को आशीर्वाद दिया। जिसके बाद उन्हें गांव के ही सरस्वती शिशु मंदिर के पास दुल्हे को भी आशीर्वाद देने बारात स्थल जाना था लेकिन इस बीच गांव की गली में ही किसी ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी थी। जिसके चलते मुख्यमंत्री का काफिला बीच सड़क पर ही दस मिनट तक खड़ी रही। लापरवाही का आलम ये था कि गृहमंत्री विजय शर्मा को स्वयं गाड़ी से उतरकर व्यवस्था दूरस्त कराना पड़ा। लेकिन इस अव्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुल्हे को आशीर्वाद भी नहीं दे पाए उन्हें वापस कवर्धा स्थित न्यू पुलिस लाईन हेलीपेड आना पड़ा।
प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय का काफिला 10 मिनट तक कुसुमघटा गांव में रूका रहा,पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही, शादी समारोह से गाँव के सरस्वती शिशु मंदिर जा रहे थे सीएम, बीच रास्ते मे खड़ी थी कार, कार को खड़ी कर ड्राइवर मौके से थे फरार, 10 मिनट रास्ता को क्लियर कराने सीएम को करना पड़ा इंतज़ार, सीएम विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा गाड़ी में थे मौजूद, सुरक्षाबलों ने गाड़ी को सर्कल बनाकर सुरक्षा की, पुलिस रास्ता नहीं करा पायी क्लियर , रूट चेंजकर वापस कवर्धा पहुँचे सीएम, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शादी समारोह में वधु को आशीर्वाद देने पहुँचे थे कुसुमघटा ।