कवर्धा।
जिले की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था गुरुकुल पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर गर्व का अवसर प्रदान किया है। विद्यालय का चयन छत्तीसगढ़ के विशिष्ट 80 आवासीय विद्यालयों में से एक उत्कृष्ट आवासीय विद्यालय के रूप में हुआ है। यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।
गुरुकुल पब्लिक स्कूल में बालक एवं बालिका छात्रावास हैं, जो सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त हैं। यहाँ न केवल छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचलों से बल्कि अन्य राज्यों से भी विद्यार्थी रहकर कुशल शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अकादमिक शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों को शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी निपुण बनाया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय के छात्र-छात्राएँ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु समय-समय पर अनेक योजनाएँ लागू करती रही है। इन्हीं में से एक प्रमुख योजना है “अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना”, जो भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के मेधावी बच्चों के लिए संचालित की जाती है।
इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं श्रम मंत्री के करकमलों से मुख्यमंत्री निवास रायपुर में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आवासीय अध्येता विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री जी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित विद्यार्थियों में इस सत्र के लिए कक्षा छठवीं की 6 छात्राएँ एवं 1 छात्र शामिल हैं।
विद्यालय परिवार के अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं प्राचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुकुल पब्लिक स्कूल सदैव विभिन्न वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित