छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज लॉन टेनिस प्रतियोगिता में महिला कोच के रूप में शिक्षिका विधि तिवारी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि की विशेष बात यह रही कि कबीरधाम जिले की शिक्षिका सुश्री विधि तिवारी का चयन पहली बार इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महिला कोच (Women Coach) के रूप में किया गया। उनके अनुशासित मार्गदर्शन, रणनीतिक नेतृत्व एवं प्रेरणादायी प्रयासों के परिणामस्वरूप टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विधि तिवारी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी वर्मा सर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आदेश एवं प्रशासनिक अनुमति के अनुसार ही उन्हें इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने एवं टीम के साथ बाहर जाने का अवसर प्राप्त हुआ, जिससे यह सफलता संभव हो सकी।

छत्तीसगढ़ महिला टीम की यह उपलब्धि न केवल खेल जगत बल्कि शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी प्रेरणास्रोत है। यह सफलता राज्य की अन्य महिला खिलाड़ियों, शिक्षकों एवं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
प्रतियोगिता में शामिल छत्तीसगढ़ टीम के सदस्य इस प्रकार हैं—
आशुतोष पांडे – आईएएस, नगर निगम कोरबा,डॉ. खेमलाल आजाद – प्राध्यापक,डॉ. मनोज मिंज – सहायक प्राध्यापक, ऋचा जांगड़े – सहायक अध्यापक
सुश्री नीलम सोनी – व्याख्याता, मुकेश वर्मा – व्याख्याता, आर. त्रिनाथ राव – बी.एफ.ओ., सत्यम साय – व्याख्याता, ऐश्वर्य दत्त मेरसा – व्यायाम शिक्षक मुक्ता मेरसा – व्यायाम शिक्षक, पाखी भट्ट – वनरक्षक, अंजनी साहू – व्यायाम शिक्षक,इस अवसर पर महिला कोच विधि तिवारी ने अपने चयन एवं टीम की सफलता के लिए यह उपलब्धि न केवल कबीरधाम जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है और आने वाली पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों एवं शिक्षकों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
