कवर्धा – बीते शुक्रवार को सी.बी.एस.ई. के द्वारा जारी परिपत्र एवं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, कवर्धा जिले के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम (सीबीएसई) स्कूल श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा में ‘‘चलो जीते हैं‘‘ लघु फिल्म दिखाई गई।
इस फिल्म को देखने हेतु बच्चों में अच्छा खासा उत्साह का माहौल व्याप्त रहा, फिल्म को दृशांकन विद्यालय के स्वामी विवेकानंद आडिटोरियम सहित सभी डिजिटल कक्षों में किया गया, जिसका कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों ने लुत्फ उठाया। इस फिल्म के माध्यम से सच्ची घटना को बखूबी दिखाया गया, जिसमें ग्रामीण परिवेश की समस्या, बढ़ते परिवार, बढ़ती जरूरतें, इन सभी में महत्वपूर्ण फिल्म के नायक को शिक्षा के प्रति लगन साथ ही अभावों में भी किस तरह से अपनी पढ़ाई को जारी रखना, उचित मार्गदर्शन की हमारे जीवन में भूमिका, जैसी बातों को प्रदर्शित किया गया, तो वर्तमान परिवेश में प्रत्येक बच्चें की देखना व अवभूत होना चाहिए।
तत्संबंध में विद्यालय के निदेशक डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी एवं प्राचार्या एम. शारदा भी उपस्थित रहीं, पूरे फिल्म के अवलोकन उपरांत ‘‘परिस्थितियों को आत्मसात करके शिक्षा को महान देने पर अपना सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया।
अंत में विद्यालय के उच्च वर्ग शिक्षक भरत साहू ने सीबीएसई एवं सभी बच्चों को धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही साथ दलित एवं पिछड़े वर्गों के बच्चों को पुराने भारत में प्रतिभा होने पर भी शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है।