कवर्धा ‘‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा‘‘, जैसे नारों के लिए प्रख्यात वीर सेनानी एवं आजाद हिन्द फौज के सूत्रधार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस आयोजन के अंतर्गत नेताजी के तैलचित्र पर पूजन अर्चन माल्यार्पण उपरांत बच्चों ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें पूरा प्रार्थना कार्यक्रम नेताजी के जीवनवृत्त पर ही आधारित था,
जैसे उनका जन्म, उनका परिवार, शिक्षा-दीक्षा व आजादी से संबंधित प्रश्न, कविता के क्रम में ‘‘वह खून कहो किस मतलब का जिसमें उबाल का नाम नहीं‘‘ नारे में दिल्ली चलो, जय हिन्द आदि की गूँज हुई, सर्वप्रथम बच्चों ने नेताजी के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी, कविता, लघुकथा, नारे प्रस्तुत किए तदुपरांत विद्यालय के बच्चों के द्वारा आकर्षक चित्रकारी का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। आयोजन के संबंध में प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं को विशेष सीख देता है, जैसे किसी कार्य को ठान लिया जाए तो वह अवश्य ही पूर्ण होगा तथा प्रत्येक असफलता के पायदान से ही सफलता का शिखर प्राप्त किया जा सकता है। देश के सभी युवाओं को इनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।