जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूर्णिमा मनीराम साहू ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने ग्राम सारंगपुर, लोहझरी, भरेली, खरहट्टा और डोंगरिया में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की।
अपने जनसंपर्क के दौरान पूर्णिमा साहू ने भाजपा की विकास योजनाओं और अपने एजेंडे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
मतदाताओं ने भी पूर्णिमा साहू को समर्थन देने का आश्वासन देते हुए उनकी पहल का स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की भी उपस्थिति रही।
पूर्णिमा साहू ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी और जनता का विश्वास जीतने के लिए पूरी मेहनत करेंगी।